तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक चाँदनी चौक के चाय दुकान में गुसा
घुग्घुस : एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर शहर के अतिव्यस्त चाँदनी चौक पर बनी एक चाय की दुकान में जा घुसा। चालक मौके पर से ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घुग्घुस शहर अतिव्यस्त मुख्य चौक में फुटपट पर कुछ दुकानें हैं। शनिवार शाम 6 बजे के दौरान ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीएल 6192 अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में जा घुुसा। ट्रक ने दुकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
जब यह घटना घटी उस समय दुकान बंद होने के कारण बड़ा हादसा ठला। हादसा होता देख चौक में उपस्थित लोगों में भगदड़ मच गई लोगों को आता देख चालक किसी तरह से ट्रक से निकलकर वहां से फरार हो गया।
दुकान के सहित ट्रक के चपेट में एक दुपया वाहन सीजी 07 एलडब्लू 1783 और एक साईकल भी आया लेकिन कोई हानि नहीं हुई। वहीं इस वारदात से कुछ देर तक चौक में ट्राफिक जाम हुआ।