बल्लारपुर : पेपरमिल के कळमना गाँव स्थित बांबू डेपो में 22 मई को लगी भीषण आग के लिये पेपरमिल को जिम्मेदार ठहराते हुये जांच कर कार्रवाई की मांग थानेदार उमेश पाटील को दिए निवेदन में भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने की है. इस मौके पर श्रमिक नेता सुजीत निर्मल, मिथिलेश पांडे, शेख करीम, मोहित डंगोरे, अशोक सोनकर, श्रीकांत उपाध्याय, पीयूष मेश्राम आदि उपस्थित थे.

निवेदन में कहा गया है कि 20 एकड़ में व्याप्त डेपो में एकमात्र खटारी फायर ब्रिगेड दो ट्रिप के बाद ही बंद पड़ गई.डेपो की कोई चारदीवारी नहीं थी. कुँआ/मोटरपंप की व्यवस्था नहीं थी, सुरक्षा एवं सेफ्टी के प्राथमिक उपकरण नहीं थे. संदर्भित दिशानिर्देश स्लोगन नहीं लिखे थे. डेपो की आधिकारिक मंजूरी नहीं ली गई थी पर्याप्त संख्या में जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी तैनात नहीं रहते थे. तीन दिन पूर्व वनविभाग द्वारा सड़क किनारे लगाई गई आग डेपो के पास जा पहुंची थी फिर भी पेपरमिल के अधिकारी लापरवाह रहे. ठोस कदम नहीं उठाये यदि समयपूर्व संज्ञान ले लेते तो इतना बड़ा अग्निकांड नहीं होता. पेपरमिल की लापरवाही के चलते ही कलमना गांव खतरे में पड़ गया था. यदि राजस्व एव पुलिस प्रशासन जान जोखिम में डाल कर सूझबूझ से काम नहीं लेता तो पता नहीं क्या होता ? अतः इस घटना के लिये पेपरमिल को जिम्मेदार मान कर पूरे मामले की गहराई से जांच उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय.

थानेदार उमेश पाटिल ने आश्वासन दिया कि राहत और बचाव कार्य संपन्न होते ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी