पैनगंगा खदान में ड्रावर को टिफ़िन पहुचाने गए व्यक्ति को ट्रक ने कुचला
Chandrapur Tak
घुग्घुस : खाने का टिफ़िन पहुचाने गए एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया, मृतक का पहचान अभीतक नही हो पाया है।
सूत्रों के अनुसार वेकोलि वणी क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले पैनगंगा कोयला खदान के पार्किंग यार्ड में आज शनिवार रात 11 बजे के दौरान पैनगंगा खदान मेंं कार्यरत एक निजी कंपनी के ट्रक चालक को खाने का टिफ़िन पुहचाने गए व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दीया। जिससे उस व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई हैं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही वेकोलि अधिकारी व सुरक्षा कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक का शव को घटना स्थल से हटाकर निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय ले जाए गया।
इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, खबर लिखे जाने तक उस मुतक व्यक्ति पहचान नहीं हो पाया।