Politics : उद्धव के किले में घुसपैठ! शिवसेना के एक दर्जन विधायक Not Reachable
मुंबई : शिवसेना के 10-12 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत की होटल में हैं. महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में कल बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग हुई थी.
10-12 MLAs of Shiv Sena are in Surat hotel with Eknath Shinde. There was massive cross voting in the Maharashtra Legislative Council elections yesterday.
महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी उठापटक के संकेत हैं. सोमवार को MLC चुनाव में फिर भाजपा ने शिवसेना नीत एमवीए गठबंधन को झटका दिया और मंगलवार को शिवसेना के 10-12 विधायक गुजरात पहुंच गए हैं. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे की सरकार संकट में आ गई है. ठाकरे ने आज आपात बैठक बुलाई है.
There are signs of political upheaval once again in Maharashtra. In the MLC elections on Monday, the BJP again gave a blow to the Shiv Sena-led MVA alliance and on Tuesday, 10-12 MLAs of Shiv Sena have reached Gujarat. With this, the government of Uddhav Thackeray has come into trouble. Thackeray has called an emergency meeting today.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शिवसेना के 10-12 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत की होटल में हैं. शिवसेना विधायक शिंदे कल से शिवसेना के संपर्क में नहीं थे। वे सूरत की एक होटल में हैं. वहां उनके साथ शिवसेना के 12 विधायक भी होने की खबर है.
It has been said in the media report that 10-12 MLAs of Shiv Sena are in Surat hotel with Eknath Shinde. Shiv Sena MLA Shinde was not in touch with Shiv Sena since yesterday. They are in a hotel in Surat. There is also news of 12 MLAs of Shiv Sena with him.