सांगली : जिले में एक ही परिवार के 9 सदस्यों के मृत पाए जाने से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. यह घटना कैसे हुई ? इस बारे में स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. शवों का पंचनामा किया जा रहा है. इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि यह एक सामूहिक आत्महत्या है या फिर इन सभी 9 लोगों की हत्या की गई है.

There is an atmosphere of mourning in the entire area after 9 members of the same family were found dead in the district. How did this incident happen? The local police has started investigation in this regard.  Punchnama of dead bodies is being done.  It is also being investigated whether it is a mass suicide or whether all these 9 people have been murdered.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगली के मिरज इलाके के में रहने वाले दो भाइयों के संयुक्त परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है. घटना के बारे में सूचना मिलते ही सांगली के एसपी दीक्षित गेडम, सब डिविजन एसपी अशोक विरकार और पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रकांत बेंडारे मौके पर पहुंचे. गेडम ने बताया, 'घर में हमें 9 लोगों के शव मिले हैं. इनमें से तीन शव एक घर में और 6 शव एक दूसरे घर में मिले.' उन्होंने आगे बताया, 'पुलिस की पूरी टीम यहां मौजूद है. मौत की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. जैसे ही मौत की वजह स्पष्ट होगी, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी.'

According to the information received, a joint family of two brothers living in Miraj area of ​​Sangli has committed mass suicide.  On receiving information about the incident, Sangli SP Dixit Gedam, Sub Divisional SP Ashok Virkar and Police Inspector Chandrakant Bendare reached the spot.  Gedam said, 'We have found the bodies of 9 people in the house.  Out of these, three bodies were found in one house and six in another house.  He further said, 'The entire police team is present here.  Investigation is going on to find out the cause of death.  As soon as the cause of death is clear, further action will be taken accordingly.

घर में मिली 9 लोगों की लाशें

महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिराज इलाके में स्थित अंबिकानगर इलाके के एक घर में इन सभी 9 लोगों की लाशें मिली हैं. माणिक वनमोरे और पोपट वनमोरे नाम के दो सगे भाइयों के पूरे परिवार की यह सभी लाशें हैं. घटनास्थल पर सांगली की पुलिस मौजूद है. छानबीन में अभी तक किसी के शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं मिला है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक संभवत दोनों भाइयों के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है. फिलहाल घटनास्थल से इस कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी और आईजी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. स्थानीय पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौका-ए-वारदात पर बुलाया है। सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

कर्ज की वजह से सुसाइड का शक

फिलहाल इन तमाम लाशों के पास किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट ना मिलने की वजह से यह अंदाज भी लगाया जा रहा है कि शायद इन दोनों भाइयों के परिवार ने कर्ज में डूब जाने की वजह से यह सामूहिक आत्महत्या की हो. तीन शव एक कमरे में मिले हैं जबकि 6 शव दूसरे कमरे में बरामद किए गए हैं.

मृतकों के नाम

पोपट यल्लापा वनमोरे(52), संगीता पोपट वनमोरे(48),

अर्चना पोपट वनमोरे(30), शुभम पोपट वनमोरे(28), माणिक यल्लापा वनमोरे(49),रेखा माणिक वनमोरे (45), आदित्य माणिक वनमोरे(15), अनीता माणिक वनमोरे(28), अक्का ताई वनमोरे(72)