विक्रम हुई काबू से बाहर, भूूल भुलैया 2 का अभी भी कलेक्शन जारी, रेंगने को मजबूर है पृथ्वीराज
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए इन सभी मूवीज का टोटल कलेक्शन आपको बताने वाले हैं:
भूल भुलैया 2
इस फिल्म में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया हुआ है। फिल्म के रिलीज होने के 4 हफ्ते पूरे हो जाने के बाद भी इस फिल्म ने आज तक कुल 176 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है और यह फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक बन चुकी है। इस फिल्म ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग जान फूंक दी है और हर कोई फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं।
विक्रम
इस फिल्म में कमल हसन ने मुख्य भूमिका निभाई हुई है और वह एक इंस्पेक्टर के रोल में देखे गए है। उनका यह रोल लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में कमल हसन को अपनी एक्टिंग की वजह से खूब लोकप्रियता मिल रही है। इस फिल्म के द्वारा कमल हसन ने लगभग 4 साल बाद सिनेमा घर में अपनी वापसी की है। इस फिल्म ने अब तक कुल 320 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है।
पृथ्वीराज चौहान
अक्षय कुमार को पृथ्वीराज चौहान फिल्म से काफी ज्यादा आशाएं थी। फिल्म निर्माताओं ने भी इस फिल्म पर खूब पैसा लुटाया था। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट 200 करोड़ से भी ज्यादा का था। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक दम धड़ाम हो चुकी है। कई सारे सिनेमा घरों में इस फिल्म के कई सारे शोज कैंसल हो रहे हैं। इस फिल्म की कमाई सिर्फ 60 करोड़ तक सीमित रह गई है और इस फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया है।