वर्धा नदी के बाढ़ के बाद मुंगोली पुलिया का मरम्मत कार्य शुरू...
चंद्रपूर : जिले में बीते दिनों में लगातार जारी बारिश के चलते घुग्घुस, नकोडा शहर के क्षेत्र से बहने वाली जीवनदाहिनी वर्धा नदी एक सप्ताह तक उफ़न पर थी,
नदी में बाढ़ का पानी ज्यादा होने के कारण घुग्घूस -वणी राज्य महामार्ग के बेलोरा पुलिया की एक छोर से मिट्टी पूरी तरह से खिसकने लगी तो प्रशासन तुरंत हरकत में आकर मंगलवार की शाम को पुलिया पर से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद करना पड़ा। कल गुरुवार को चंद्रपूर बांधकाम विभाग द्वारा पुलिया किनारें में मट्टी डालकर नाम मात्र, के लिए मरम्मत की गई।
वहीं दूसरी ओर घुग्घुस से महज़ 3 किलोमीटर दूरी पर नकोडा - मुंगोली वर्धा नदी पुलिया (Ghugus Nakoda Mungoli Wardha River Bridge) पर बाढ़ से जहांतहां बड़े पैमाने पर गड्ढे पढ़ गए और सीमेंट कंक्रीट भी पूरी तरह से उखड़ चुका हैं साथही अनेक जगहों पर सरियां निकले हुए हैं।
यह पुलिया चंद्रपूर - यवतमाल दोनों जिलों को जोड़ता और इस पुलिया के पर से वेकोलि के कैलास नगर, मुंगोली, जुगाद, कोलगाव, सिंदोला के अलावा अनेक वणी तहसील के ग्रामीण तथा स्कूली छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु घुग्घुस शहर व चंद्रपूर आना पड़ता हैं साथही गंभीर बीमार से पीड़ित मरीजों को बेहतर ईलाज के लिए भी आना होता है लेकिन पिछले एक सप्ताह से पुलिया पर बाढ़ पानी अधिक होने से आवागमन पूरी तरह से बंद रहा।
आपको बता दें कि, पुल की साईड रेलिंग भी पानी में बह गए और पुलिया के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
विगत दिनों में लगातार इस पुलिया पर से 4 फिट से अधिक ऊपर से तेज़ रफ़्तार से बाढ़ का पानी बहरा था, वर्धा नदी में बाढ़ आने से पूर्व इस मार्ग से गुज़रनेवाले छोटे बड़े वाहन व नागरिकों के सावधान हेतु पुलिया के दोनों छोर पर "पुलिया कमजोर है धिरे चलिए" ऐसा सूचना फ़लक वेकोलि प्रबंधन ने लगाया फिर भी वाहनों की रफ़्तार कभी कम नहीं रही, इस पुलिया को दो दशक पूर्व क्षेत्र के वेकोलि कोयला खदानों से कोयला परिवाहन हेतु बनाया था।
गुरुवार की सुबह वर्धा नदी बाढ़ का प्रवाह कम हो जाने पर पुलिया की मरम्मत कार्य में वेकोलि प्रबंधन झुट गई और वेकोलि अधिकारी, सुरक्षा हेतु महाराष्ट्र सुरक्षा बल, घुग्घुस पुलिस भी तैनात किया गया है।
पुलिया की मरम्मत के लिए नागपुर से एक टीम यहां आनेवाली हैं। इसी बीच हमनें कुछ जानकरों से संपर्क कर पूछने पर उनका कहना है कि इस पुलिया फीर एक बार सुचारू रूप से शुरू करने के लिए करीबन 4 से 5 दिन का समय लगने का अनुमान है। पुलिया के दोनों छोर पर घुग्घुस पुलिस द्वारा बैरी गेट लगाकर पुलिया पर से नागरिकों की आवाजाही पूरी तरह से बंद किया गया है।
इस पुलिया के बंद होने से वेकोलि वणी क्षेत्र के पैनगंगा, मुंगोली, कोलगाव विभिन्न खदानों से प्रतिदिन उत्खनन की जानेवाली लाखों टन कोयला परिवाहन घुग्घूस स्थित रेलवे साइडिंग में नहीं हो पा रहा है, जिससे वेकोलि को करोड़ों रुपए का नुकसान वहन करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के अनेक ग्रामीणों तथा वेकोलि के विभिन्न खदानों में कार्यरत कर्मचारियों को ड्यूटी पर जाना भी मुश्किल हो गया है।