स्कूली छात्रों को बूट बांट कर मनाया अनूठा स्वाधीनता दिवस
घुग्घुस : बच्चों में भगवान देखने के आदर्श हमारी संस्कृति में है. यहां की स्कूलों में कई बच्चे बिना बूट के स्कूल जाते है और खेलकूद का हिस्सा भी बनते है. इसी पीड़ा को इंसानियत का मरहम लगाने हुए मरियम्मा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था ने ऐसे ही वंचित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का सराहनीय कार्य किया. स्वाधीनता के अमृत महोतसव को अनूठे ढंग से मनाते हुए संस्था अध्यक्ष संपति अरेली ने स्थानीय जिला परिषद तेलगु स्कूल के दस बच्चों को बूट का वितरण किया.
इस समय स्कूल के प्रधानाचार्य नागेंद्र पत्तीवार अध्यापक शेखर रेड्डी, तिरुपति लक्काकुला और नाकोड़ा राम मंदिर के पुजारी आदि मुख्य रुप से उपस्थिति थे. माता पिता का साया खो चुके बच्चों के लिए भविष्य में कारगर कार्य करने के साथ ही गांव में उपयुक्त ऐसे सामाजिक सरोकार मरियम्मा बहु उद्देशीय संस्था के माध्यम निभाने की जानकारी अध्यक्ष अरेलि ने इस समय दी. सभी ने इस उपक्रम की ह्रदय से सराहना की. कार्यक्रम में संस्था के सचिव दिलीप पिट्टलवार, कानूनी सलाहकार स्वरूपा लिंगमपेल्ली भी उपस्थित थे.