जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लग गई. यह आग दमोह नाका शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी है. आग भयानक थी की पल भर में ही चरों तरफ फ़ैल गई. प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग कि चपेट में आने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है और 23 अन्य घायल हो गए हैं. इस सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. अस्पताल में मौजूद लोगों को निकालने का काम जारी है.
जबलपुर के सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि, इसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. यह भीषण आग थी, और हमारी टीमों ने अस्पताल के अंदर फंसे सभी लोगों को बचाया. प्रथम दृष्ट्या आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है.
A massive fire broke out in a private hospital in Jabalpur, Madhya Pradesh. The fire broke out at New Life Multispecialty Hospital, Damoh Naka Shivnagar. The fire was terrible that it spread everywhere in a moment. According to the preliminary information received, so far 10 people have died and 23 others have been injured due to the fire. On receiving this information, the fire brigade has reached the spot and the work of extinguishing the fire is going on. The work of evacuating the people present in the hospital is going on.
Jabalpur CSP Akhilesh Gaur said that in this, four people died and three were seriously injured. It was a huge fire, and our teams rescued everyone trapped inside the hospital. Prima facie the reason for the fire could be a short circuit.