बॉलीवुड मे रिश्ते जितने जल्दी बनते है उतनी जल्दी रिश्ते टूट भी जाते है. एक्टर्स के एक्टिंग देखने के लिए फैंस उनके फिल्मों का वेट करते है तो वही उनके पर्सनेल लाइफ के बारे मे जानने के लिए काफी कोशिश करते है. बॉलीवुड मे ऐसे कई एक्टर्स है जिनकी दो शादी हुई है. तो ऐसे भी स्टार्स है जो शादी का सुनते ही भाग जाते है. ऐसे कई स्टार्स जिनकी उम्र पापा बने कि भी चली गई है पर अभी तक शादी नहीं किए है. जी हां, बात कर रहे हैं उन फिल्मी स्टार्स की जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

अक्षय खन्ना

इस लिस्ट मे सबसे पहले नाम आता है विनोद खन्ना के बड़े बेटे अक्षय खन्ना आते हैं. अक्षय ने अभी शादी नहीं कि है. अक्षय ने बॉडर, हंगामा जैसे कर हिट मूवीज़ मे काम किया है. 47 साल की उम्र में यह आज तक कुंवारे हैं...

उदय चोपड़ा

इस लिस्ट मे उदय चोपड़ा का भी नाम आता है. वो 49 साल के हो गए है पर अभी तक शादी नहीं कि. उनका और नरगिस फाखरी का रिलेशन कई सालो तक चला बट शादी तक आते आते दोनों अलग हो गए. उन्होंने फिल्मी जगत से दूरी भी बना ली है...

तुषार कपूर

तुषार कपूर ने भी अभी तक शादी नहीं कि है. वो 42 साल् के हो गए है. हालाँकि सरोगेसी के माध्यम से वे बेटे लक्ष्य के पिता जरूर बन गए हैं...

सलमान खान

बॉलीवुड मे भाई जान नाम से फेमस सलमान खान  ने भी अभी तक शादी नहींं कि है. इनके फैंस को इंतज़ार है कि कब सलमान खान शादी करेंगे. 53 के हो चुके सलमान खान कब शादी करेंगे ये अभी भी रहस्य ही बना हुआ हैं...

अरमान कोहली

अरमान कोहली का एक्टिंग का सफर अच्छा नही रहा है. उनकी पर्सनेल लाइफ कि बात करें तो उनका और तनीषा मुखर्जी का  रिलेशन सुर्खियो मे रहा था बट फिर दोनों के रास्ते लग हो गए. 50 साल की उम्र में अरमान कोहली उन्होंने अब तक शादी नहीं की है...