भद्रावती : तालुका के पाटाला मे 19 फरवरी 2023 रविवार को शाम 7 बजे स्व. अमोलभाऊ डुकरे चौक मे युवाओं की उपस्थिति में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाई गई।  इस अवसर पर विजेंद्र बाबाराव वानखेड़े सरपंच ग्राम पंचायत पाटाला ने छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और "जय भवानी जय शिवाजी" का नारा लगाया और युवाओं ने महाराज के जय घोष करते हुए उन्हें बार बार प्रणाम किया।

 इस अवसर पर सौ उक्रांती विजेंद्र वानखेड़े, अध्यक्ष, महिला ग्राम संघ पाटाला, सौ  प्रणालीताई खामनकर सदस्य ग्रामपंचायत पाटाला, श्रीमती.  संगीताई खिरटकर सदस्य ग्रामपंचायत पाटाला, संजय आगलावे, तंटामुक्ती के पूर्व अध्यक्ष पाटाला और किशोरभाऊ क्षीरसागर की विशेष उपस्थिति थी।

 साथ ही संजय डुकरे, प्रवीण पचारे, सदस्य  ग्रामपंचायत  मुकेश उंडीरवाडे, गुरु  मर्सकोल्हे, उमेश भट, कुंदन ठेंगणे, पप्पू पचभाई, पराग वांढरे, सतीश वांढरे सहित गांव के तमाम शिव भक्त और साथी मौजूद रहे। विजेंद्र वानखेड़े सरपंच, ग्रामपंचायत पाटाला ने सभी को मार्गदर्शन किया ।  संचालन महेशजी काकड़े ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुकेश उंदिरवाड़े ने किया।  साथ ही संजय डुकरे, शुभम मिलमीले सहित अन्य साथियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जी तोड़ मेहनत की।

#chandrapurpost