Vande Bharat Train | वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट को 'अम्मा का टिफिन' देकर किया सम्मानित
"Vande Bharat Train Loco Pilot Honored with Amma's Tiffin by MLA Kishore Jorgewar"
नागपुर से सिकंदराबाद तक चलने वाली "वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन" का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष तौर पर वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट को सम्मानित किया गया।
विधायक किशोर जोरगेवार ने ट्रेन के लोको पायलट को 'अम्मा का टिफिन' भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस सम्मान समारोह में पिछड़ा वर्ग ओबीसी आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहिर, सांसद प्रतिभा धानोरकर, रमणिक चव्हाण, विवेक खोके, अभिषेक गुप्ता, किरण नागपूरे, एस.एस. मानकर, प्रसाद, रमेश राजूरकर, नायब तहसीलदार डॉ. जितेंद्र गादेवार, डॉ. गोपाल मुंदडा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अनूठी पहल के जरिए लोको पायलट को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें अपने परिवार के स्नेह से जोड़े रखने का एक खास प्रतीक 'अम्मा का टिफिन' प्रदान किया गया।